PATNA : रविवार को बिहार के कई जिलों में अग्निवीरों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा हुई. इसमें जिलों के तकरीबन 2800 अभ्यर्थी शमिल थे। चार श्रेणियों के लिए लिखित परीक्षा हुई. वहीं, युवाओं ने 50 प्रश्नों के जवाब 60 मिनट में दिये। बता दें कि, 15 फरवरी को लिखित परीक्षा का परिणाम सेना की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. इसके बाद मार्च में अंतिम चयनित अग्निवीरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा।
यह भी बता दें कि, 17 से 26 नवंबर के बीच चक्कर मैदान में बिहार-झारखंड भर्ती बोर्ड निदेशालय के लिए पहले बैच की शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की गयी थी. इसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के तीन हजार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया गया था. इसमें से करीब 2800 युवा लिखित परीक्षा में शामिल हुए.
पटना से सुरभि सिंह की रिपोर्ट