मुंगेर : यूं तो बिहार में शराबबंदी हुए तकरीबन चार साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन इस शराबबंदी के साथ ही बिहार में अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. नए साल आने में शेष दिन ही बांकी है,और पंचायत पैक्स और पंचायत चुनाव भी 2021 में होना है. ऐसे में दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है.

बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव से संग्रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो भिक्टा को जब्त किया है. इस सिलसिले में पुलिस संग्रामपुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शराब माफिया इस प्रकार वाहन में शराब झारखंड से लाया था कि वाहन जांच करने पर भी पता नहीं चलता. वह तो गुप्त सूचना था. जिसके आधार पर गाड़ी के सीट और बांडी का कवर हटाकर देखा तो छत बना हुआ था एवं सीट में बाक्स था. जिसमें से 252 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसमें अफडरडार्क 375 एमएल (72 बोतल), 750 एमएल (आठ बोतल), इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल (107 बोतल), 750 एमएल (42 बोतल) और आरएस 750 एमएल (23 बोतल) बरामद किया गया है. सभी शराब सहित वाहन जब्त कर चिन्हित शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

वहीं नया साल एवं पंचायत पैक्स चुनाव और पंचायत चुनाव आने के पहले ही शराब माफिया अभी से ही भंडारण करने में लगे है. गौरतलब है कि बिहार में पिछले काफी साल से शराबबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी लगातार हो रही है. शराब की मांग भी काफी बढ़ गई. छापेमारी में संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और सअनि ओम प्रकाश यादव के अलावे पुलिस बल शामिल थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट