जमुई : चकाई थाना के अंतर्गत पोझा पंचायत के कौझी गांव के समीप एक 25 वर्षीय महिला चांन मुनि हेंब्रम का शव पलास के पेड़ में लटका हुआ मिला. चांन मुनि के परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है. चांन मुनि की किसी ने हत्या की है या उसने स्वयं आत्महत्या कर ली है.

वहीं चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कहा है कि पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

अमित कौशिक की रिपोर्ट
