नरकटियागंज : बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक रश्चिम वर्मा के मोबाइल नंबर पर आए कॉल 9693763137 के माध्यम से आरोपी युवक ने पहले उनसे 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की. साथ ही गाली-गलौज करते हुए रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
घटना रविवार को उस समय की है. जब विधायक रश्मि वर्मा अपने मायके गोरखपुर से पटना जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करके इस वारदात को अंजाम दिया. विधायक रश्मि वर्मा के प्रबंधक मथुरा सिंह ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, विधायक से रंगदारी की मांग और उनके जान मारने की धमकी को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इस संदर्भ में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी प्राप्त हुई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.