PATNA: पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएम से 25 लाख रूपये के लूट कांड के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। खास बात यह है कि ये शातिर लूटेरे एटीएम की कई लूट की घटना को अंजाम देते हुए नई नई लग्जरी गाड़ियां खरीदने का शौक रखते थे।
आपको बता दें कि पटना के पॉश इलाके से एटीएम से 25 लाख चोरी मामले में खुलासा करते पटना सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें महिला समेत तीन गिरफ्तार हुए हैं।
एटीएम से लूट के बाद 25 लाख रुपए से खरीदी गई थी लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कर ली गई है। लूट कें पैसे से आभूषण, लग्जरी गाड़ियां बरामद कर ली गई है। पटना के साथ साथ छपरा से महिला की गिरफ्तारी की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों के लिए पुलिस का अनुसंधान जारी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट
