PATNA: राजधानी पटना के मुख्य सचिवालय में मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. मंगलवार को हुई बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई.
नीतीश कैबिनेट में 25 एजेंडों पर लगी मुहर डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय पटना नवादा सुपौल, समस्तीपुर गया दरभंगा में निर्माण करने का कैबिनेट में फैसला. एक विद्यालय के निर्माण पर 46 करोड़ 797000 राशि होगी खर्च.
सात निश्चय कार्यक्रम के तहत शेखपुरा में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण पर 110 करोड़, 352000 की प्रशासनिक स्वीकृति. सहरसा में चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल निर्माण की स्वीकृति.आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय 2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार के लिये 259 करोड़ 81 लाख की स्वीकृति.
पटना मास्टर प्लान 2031 के राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ एवं न्यूनतम 30 मीटर चौड़ी सड़क से सटे भूखंडों पर पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन और अन्य मार्गीय सुविधाओं की अनुमति. डॉ रोहित निराला चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल मुंगेर से लगातार अनिधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त की स्वीकृति.
राजकीय अभियंत्रण एवं राजकीय पॉलिटेक्निक अनुदेशक संवर्ग नियमावली 2023 की स्वीकृति. वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं अन्य विभिन्न परीक्षाओं पर खर्च के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 35 करोड़ 60 लख रुपए की स्वीकृति.
व्यवहार न्यायालय मधुबनी में 15 कोर्ट भवन जी प्लस 4 के निर्माण के लिए 31 करोड़ 94 लाख 13000 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति.