जमुई : चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुम्मा मोड़ के समीप चकाई पुलिस द्वारा एक बाइक से 25 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. वहीं मौके से दो बाइक सवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि उनके द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.
इसी बीच दुम्मा मोड़ के पास एक बाइक सवार को रोककर जब उसके बाइक की जांच की गई. डिक्की में रखा 25 बोतल इम्पीरियल ब्लू कंपनी की अंग्रेजी शराब मौके से जब्त कर बाइक पर सवार गिरिडीह जिला निवासी प्रवीण सिंह एवं सतेंद्र पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस जांच अभियान में सहायक अवर निरीक्षक सतेंद्र सिंह सहित बीएमपी पुलिस शामिल थी.
अमित कौशिक की रिपोर्ट