द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी थोड़ी देर पहले राजधानी पटना में ब्राजील में आयोजित 24वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स 2021 अलग-अलग प्रतियोगिता में जीते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सीएम नीतीश ने बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले हाजीपुर के ऋतिक आनंद एवं राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले बाढ़, पटना के अभिषेक कुमार से मिलकर उन्हें सम्मानित किया.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने ऋतिक आनंद एवं अभिषेक कुमार के के उज्ज्वल भविष्य की कामना है. इन प्रतिभावान खिलाड़ियों से बिहार का गौरव बढ़ा है और इनसे सभी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. ये दोनों खिलाड़ी सीएम से मिलकर काफी खुश दिखे. वहीं अभिषेक कुमार को दो लाख रुपए व ऋतिक आनंद को 15 लाख रुपए का चेक व अंगवस्त्र से देकर सीएम ने सम्मानित किया.
https://twitter.com/NitishKumar/status/1527274279405899777?s=20&t=hjl_Jx5vJ251AQ8PRZvb_Q
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट