झारखंड में कोरोना के मामले जहां लगातार मिल रहे हैं, वहीं यहां सक्रिय केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हजार से अधिक हो गए हैं। हालांकि यह राज्य की कुल आबादी का 0.01 फीसद ही है। यह स्थिति तब है जब बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। इधर, मंगलवार को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में 240 नए संक्रमित की पहचान शाम तक हो चुकी थी, जबकि कई जगहों से रिपोर्ट आनी बाकी थी। वहीं, मंगलवार को भी जमशेदपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई।