खगड़िया में एक तरफ जहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहाँ लगातार बढ़ रही है वहीं राहत की बात यह है कि काफी संख्या में लोग लगातार ठीक भी हो रहे हैं।खगड़िया में आज एक साथ 24 मरीज ठीक होकर घर लौटे।सभी स्वस्थ मरीजों को अस्पताल के कर्मियों ने फूलमाला पहनाकर और फूलों की बारिश कर किया वहीं पूरा वातावरण तालियों की आवाज से गूंज रहा था।
वहीं दिलचस्प बात यह है कि आज कोरोना से जंग जीतने वालों में सदर अस्पताल खगड़िया के प्रबंधक शशिकांत भी शामिल हैं।जिनको सीएस, अस्पताल उपाधीक्षक, डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने ससम्मान विदा किया।वहीं मौके पर मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।जो कि सभी के लिए एक शुभ संकेत है।आपको बता दें कि अब तक जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या 289 है।जबकि स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 190 है।वहीं एक्टिव केसों की संख्या 99 है।