बिहार: मंगलवार को बांका के रजौन एंटी लिकर ने धौनी रेलवे स्टेशन और पिपराहडीह रेलवे हाल्ट पर भारी मात्रा में देसी महुआ और मसालेदार शराब बरामद किया गया. धौनी रेलवे स्टेशन से 220 लीटर देसी महुआ एवं 90 पाउच 18 लीटर मसालेदार शराब जब्त किया गया। इस दौरान सभी शराब तस्कर भागने में सफल रहा।
इन दिनों ट्रेन के माध्यम से लगातार शराब की तस्करी की जा रही है। अंचल एंटी लिकर सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिपराडीह रेलवे हॉल्ट एवं धौनी रेलवे स्टेशन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाई गई। इस दौरान ट्रेन के कई बोगी के अंदर से तहखाने में रखे अलग-अलग जगह से 16 बोरी बरामद किया गया। जिसकी तलाशी लेने के क्रम में कुल 238 लीटर देसी मूंगा और मसालेदार झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया गया। इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा। शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए ट्रेन के बोगी के अंदर सर्च भी किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब मामले में अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट