द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में वज्रपात से मौत का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी बिहार में 23 लोगों पर वज्रपात कहर बनकर गिरा और उनकी मौत हो गई. वहीं एज दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. हालांकि सरकार ने मरने वालों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है.
शनिवार को शाम साढ़े सात बजे तक भोजपुर में सबसे ज्यादा नौ लोगों की मौत वज्रपात से हुई. वहीं पूरे बिहार में 23 लोगों की मौत हुई है. सारण पांच, कैमूर तीन, पटना जहानाबाद दो-दो, गया और बक्सर में एक-एक लोगों ने दम तोड़ दिया था. भोजपुर में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
पटना मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की संभवना जताई है. इस दौरान सरकार ने लोगों खासकर किसानों से खुले में न जाने की अपील की है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा स्थापित वज्रपात आपदा पूर्व चेतावनी प्रणाली से प्राप्त सूचना के अनुसार अगले 30 से 40 मिनट के अंदर आपके आस-पास आकाशीय बिजली/ठनका गिरने की चेतावनी दी है.