JHARKHAND:-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंच रहे है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पूरा झारखंड मोदी मय हो गया है.नरेंद्र मोदी रात 8 बजे रांची पहुंच सकते है.इस दौरान रांची एयरपोर्ट से राजभन तक लाखो लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर जुटने की संभावना है.वहीं दूसरे दिन भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिन पर उनके जन्म स्थली उलिहातू जाएंगे इसके बाद फिर खूंटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.इस दौरान झारखंड को कई बड़ी सौगात PM मोदी देने वाले है.
प्रधनमंत्री के आगमन को लेकर हर लोग उत्साहित है.चारों ओर सिर्फ मोदी मोदी के नाम की चर्चा सुनाई दे रही है.इसके साथ ही एयरपोर्ट से राजभन तक के रास्ते में 10 पॉइंट बनाए गए है.इस दौरान pm मोदी विभिन्न पॉइंट पर झारखण्ड की कला कृति और नृत्य संगीत देख सकेंगे.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो झारखंड में तीन रात बिताने वाले है.उन्होंने बताया कि झारखंड को सौगात मिलने वाली है.हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे झारखंड में एक अलग सा उत्साह है.|