रांची : झारखंड में भी कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में शुक्रवार देर रात रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रिम्स से आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 22 नए मामलों की पुष्टि हुई. यह किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. नए मामलों में से 20 गढ़वा से हैं और एक-एक मामला कोडरमा और रांची से है. राज्य में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 154 तक पहुंच गई है.
रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि रिम्स में किए गए 455 नमूनों की जांच में 434 में संक्रमण नहीं पाए गए लेकिन 21 को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं रिम्स में मुंबई से निजी टैक्सी से पहुंचा एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज भी भर्ती किया गया जिसकी जांच रिपोर्ट मुंबई से आई और वह संक्रमित पाया गया. गिरिडीह के रहने वाले इस श्रमिक ने बताया कि उसके साथ उसी टैक्सी से आए तीन अन्य श्रमिक दरभंगा में अपने गांव चले गए और मुंबई से आई रिपोर्ट में उनके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
74 मरीज हुए स्वस्थ
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य में अब तक 74 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है और शेष कुल 77 मरीज इलाजरत हैं.
रांची में अब तक 94 संक्रमित
अब तक रांची में कुल 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके अलावा बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है. हजारीबाग और पलामू में संक्रमितों की कुल संख्या क्रमशः तीन और नौ है जबकि धनबाद में दो, सिमडेगा में दो, जामताड़ा में दो, गिरिडीह में एक, गोड्डा और कोडरमा में एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. देवघर में संक्रमितों की कुल संख्या चार है जबकि गढ़वा में संक्रमितों की संख्या 23 है. इसके अलावा दुमका में दो संक्रमित लोग पाए गए हैं.