जिले में 21 दिनों का लाॅक डाउन लगाया गया है जो 14 अप्रैल को समाप्त होगी।लेकिन देश में जिस तरह से कोविड-19के संक्रमित लोगों की संख्या में बढोतरी हो रही है,उसे देखकर लगता है कि लाॅक डाउन का समय विस्तार किया जाएगा।जहाँ लाॅक डाउन से रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीब मजदूर का जीना दूभर हो गया है वैसे में लोगों की सहायता करने के लिए 215 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा 50 गरीब लाचार बेबस असहाय लोगों के घरों में खाद्यान्न का आपूर्ति किया गया है।

215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार मलयपुर कैंप के अधिकारी एवं जवानों ने कटौना पंचायत के मलयपुर वार्ड नंबर 10 स्थित मुसहरी टोला में पहुंचकर निर्धन व असहाय जरूरतमंद ग्रामीणों को शारीरिक दूरी बनाते हुए दूर दूर खड़ा करा कर लगभग 50 गरीब परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है। जिसमें आटा चावल दाल नमक आलू प्याज आदि सामानों का वितरण किया तथा सभी ग्राम वासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने के बारे में भी जानकारी दिया ।साथ ही वहां के लोगों से अपील किया गया कि अनावश्यक रूप से अपने अपने घर से बाहर ना निकलें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, नाक एवं मुंह को ढककर रखने हेतु मास्क या रूमाल को बाँधने की सलाह दी गई है।

215 बटालियन सीआरपीएफ गरीबों को सुख दुःख में हमेशा साथ दी है और इस प्रकार की सहायता सीआरपीएफ हमेशा से करती आ रही है और आगे भविष्य में भी करता रहेगा। इस अनोखी पहल के लिए उक्त ग्रामीणों ने 215 बटालियन को काफी सराहा है और इसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है।

जमुई से नंदन कुमार निराला की रिपोर्ट