बेगूसराय में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 12 दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इन सभी दुकानदारों पर आरोप यह है कि लॉकडाउन के बावजूद भी सभी दुकानदारों ने दुकान खोल कर बैठे हुए थे। बेगूसराय पुलिस ने दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ा गया है। बताया जाता है कि नगर थाना अध्यक्ष को इसकी शिकायत मिली थी कि लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ दुकानदारों ने दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं।इसी सिकायत को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा की अगुवाई में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी अभियान में ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है,जो प्रशासन के बार-बार लाॅकडाउन का पालन करने की आग्रह को अनसुना कर दुकानदारी कर रहे थे। पुलिस प्रशासन के मना करने के बाद भी दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे थे।
गुरूवार को थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के अगुवाई में चली छापेमारी में करीब दर्जन भर ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है, जो लाॅकडाउन के दौरान दुकान खोले हुए थे। पुलिस इनके दुकान को तत्काल सील कर दुकानदार को अपने साथ थाना ले आया और अब पकड़े गए सभी दुकानदारों को जेल भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जूट गई है। दुकानदारों को लाॅकडाउन के उल्लंघन के अरोप में गिरफ्तारी की गई है।गौरतलब हो कि बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लाॅक डाउन लागू कर चुका है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगा दिया गया है।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट