द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आसमान से इन दिनों मौत की बारिश हो रही है. पिछले ही दिनों करीब 100 लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी थी. जो बिहार के लोगों के लिए एक बड़ा सदमा था. लेकिन यह सिलसिला थमने के बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
ताजा मामलों की बात करे तो आज आकाशीय बिजली गिरने से कुल 19 लोगों की मौत हो गयी है. पटना समस्तीपुर और कटिहार इन तीन जिलों में 15 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई है. बात करे राजधानी पटना की तो पटना के बिहटा में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है. जो सरकुना, सोरामपुर और जीआईडी में बिजली गिरने से इनसभी की मौत हो गयी है.
व
हीं समस्तीपुर में वज्रपात से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के बिटहा में तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं चैनपुर में किशोर की मौत हुई है जबकि मरोसंड में एक बुजुर्ग की वज्रपात से मौत हो गयी है. उधर मुफ्फसिल थाना के भुइधारा में एक शख्स की मौत हो चुकी है. उधर, कटिहार में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए है. जिले के कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर गांव की घटना है. इस घटना के गांव में दहशत का माहौल है.