मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित लड़की ने थाना में आवेदन देकर कारवाई का मांग किया है. पुलिस को दिए आवेदन मे कहा गया है कि विगत 24 जून की दोपहर मै अपने घर में अकेली सो रही थी, इसी क्रम में गांव के ही मो. फरमान आया और मुझे अकेले पाकर मेरे कपड़े फाड़ कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. मैं खूब चिल्लाती रही लेकिन वो नहीं माने.
उन्होंने कहा की ना केवल बलात्कार किया बल्कि मुझे धमकी भी दिया की यदि किसी से कहोगी तो तुम्हारा शादी नहीं होगा, क्योंकि तुम एक कुमारी लड़की हो और जाते वक्त मेरा मोबाइल फोन भी ले लिया. इसके बाद कुछ देर के लिए मैं बेहोश हो गयी. करीब आधा घंटे बाद दुसरे घरारी से मेरा मां आई, तो हमने इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद मेरी मां जब उक्त युवक के घर शिकायत करने गयी तो उसने लाठी लेकर मेरे मां को खदेड़ कर भगा दिया और बोला की जो करना है कर लो.
वहीं पीड़िता की मां ने बताया की घटना के बाद हम गांव में पंचायत कराया, लेकिन मानने से इंकार कर दिया तब जाकर हमने पुलिस को आवेदन दी. इस बावत हरलाखी प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया की आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर ली जाएगी.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट