बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने 2 लोगों को गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के ठकरीचक के समीप की है। मृतक युवक की गढ़हारा निवासी सिकंदर सिंह के पुत्र यशराज के रूप में की गई है वहीं बीहट के रहने वाला सौरभ कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि यशराज और सौरभ अपने सहयोगी के साथ बात कर रहा था उसी दरमियान 4 के संख्या अपराधियों ने ताबड़तोड़ उस पर फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने की वजह से दोनों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस इसे आपसी रंजिश में हुई वारदात बता रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और पुलिस इन्हें जल्द ही धर दबोचेगी। बेगूसराय में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। लॉकडाउन के बावजूद यहां अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।