मधुबनी : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप वार्ड नंबर-13 में मकान निर्मित कर रहे मकान के मचान से गिरने एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक तीन मजदूर भवन में प्लास्टर का कार्य कर रहा था. सभी मजदूर भवन निर्माण के कार्य में लगे थे. इसी दौरान छत की रेलिंग (मचान) टूट जाने से यह हादसा हो गया. छत की रेलिंग (मचान) टूट कर गिर जाने के दौरान छत से गिरे दोनों मजदूर को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतू अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक मजदूर को चिकित्सक ने मृत बताया. जख्मी एक मजदूर को इलाज हेतू अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.
आपको बता दें कि मृत मजदूर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मेहतर पट्टी गांव निवासी स्वर्गीय बैद्यनाथ राम का 37 वर्षीय पुत्र छेदी राम बताया जाता है. जबकि दूसरा जख्मी मजदूर जयनगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक वार्ड नंबर-13 निवासी स्वर्गीय कमल दास का 45 वर्षीय पुत्र राम भरोस दास बताया जाता है. जख्मी मजदूर का इलाज अस्पताल में जारी था. मृत मजदूर छेदी राम का ससुराल जयनगर बस्ती है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुभाष चौक के समीप किराया के मकान में रहकर मजदूरी का काम कर जीवन यापन करता था. सुभाष चौक के समीप दिगम्बर झा के मकान में मजदूरी करने के दौरान उसकी छत के मचान से गिरने से मौत हो गई. मृत मजदूर के तीन बच्चे हैं, जिसमें सात साल, एक साल दो लड़का और एक चार वर्ष की लड़की बताया जा रहा है. मृत मजदूर के पत्नी ककुलती देवी, बच्चों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं.
घटना की सूचना पा कर जयनगर थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर थाना के पुलिस पदाधिकारी रविंद्र कुमार और उदय कुमार के द्वारा जख्मी इलाजरत मजदूर समेत परिजनों से घटना के जानकारी और आगे की कार्रवाई में जुट गए. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू मधुबनी भेज दिया है.
पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट