मुजफ्फरपुर : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क हादसों में कई जानें जा चुकी हैं. वहीं शुक्रवार को देर रात सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौक के समीप ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक का खलासी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आमने- सामने से दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं. मुजफ्फरपुर में इन दिनों सड़क हादसों में बहुत वृद्धि हुई है. देर रात पुलिस गश्ती दल की गाड़ी और ट्रक में भिड़ंत हो गयी. जिसके कारण होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में कई घायल भी हुए हैं.