कैमूर : बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर आ रही है. यूपी से बिहार के तरफ जा रहे एनएच-2 के रास्ते लग्ज़री कार व मोटरसाइकिल से ले जाई जा रही शराब की खेप सहित पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार दुर्गावती रेलवे स्टेशन मोड़ के निकट एनएच-2 पर पुलिस बुधवार की रात्रि वाहन चेकिंग कर रही थी.
इसी दरम्यान यूपी के तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जांच की. जांच के क्रम में उसके मोटरसाइकिल के पीछे बोरे में भरा बंधा शराब पाया गया. इसके चंद समय बाद ही एक लाल रंग की कार पुलिस को देखते अप वाहन चेकिंग स्थल से लगभग 50 गज दूरी पर रुक गई. जिसमें सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे लोगों को घेरकर पकड़ने का अथक प्रयास किया. जिसमें एक युवक को पकड़ लिया गया. कार सवार तस्कर के पास से पुलिस ने 70 हजार रूपए भी बरामद किए है. मोटरसाइकिल सवार तस्कर रोहतास जिले के नगर थाना सासाराम क्षेत्र के अठकमवा गांव का निवासी सोनू कुमार बताया जाता है.
वहीं कार से शराब की खेप में संलिप्त पकड़ा गया युवक से पूछताछ के क्रम में पुलिस को अपना नाम पता जयप्रकाश पिता महेंद्र प्रसाद बिंद जिला रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा गांव का निवासी बताया है. साथ ही पूछताछ के क्रम में कार से निकलकर भागने वाले शराब तस्करी में शामिल अन्य तीन सहयोगियों का भी नाम पता पुलिस को बताया है. कार से कुल बरामद अंग्रेजी शराब पांच पेटी टेट्रा पैक एवं साथ में किंगफिशर बियर 30 पेटी यानी कि कार से टोटल 35 पेटी शराब बरामद हुई है. इधर, मोटरसाइकिल सवार शराब तस्कर के पास से भी 144 पीस का टेट्रा पैक पाया गया.
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि शराब मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से अलग-अलग ब्रांड के 30 पेटी बियर एवं पांच पेटी टेट्रा पैक शराब यानी की कुल मिलाकर 400 लीटर शराब को बरामद किया गया है. साथ ही साथ एक लग्जरी कार एवं मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.