बेगूसराय : दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लोग इस भयावह बीमारी से बचने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेना शुरू कर दी है. एक ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय के बलिया नगर पंचायत के उपर टोला में देखने को मिला है. जहां दो सगी बहनों की ऑनलाइन शादी जिले में एक चर्चा का विषय बन गई है.

जानकारी के मुताबिक मो. वली अहमद उर्फ छोटे कुरैशी की दो पुत्री नगमा प्रवीण और राहत प्रवीण की पहले से मुकर्रर एक ही तारीख 25 मार्च को बारात आनी थी. लेकिन बिहार में जारी लोकडॉउन के बीच इन दो सगे बहनों की बारात रूक गई. जिसके बाद लड़की के पिता मो. वली अहमद उर्फ छोटे ने अपनी दो बेटियों की शादी ऑनलाइन कराने का फैसला लिया.


आपको बता दें कि एक बेटी नगमा प्रवीण की शादी नालंदा जिले के उगवान जीतपुरा निवासी मो. मंजूर कुरैशी के पुत्र मो. शमशाद से और दूसरी बेटी की शादी गया जिले के जगदीशपुर आबगिला निवासी मो. कलीम कुरैशी के पुत्र मो. शाहनवाज़ आलम से ऑनलाइन शादी हुई. जिसकी ऑनलाइन निकाह मुफ्ती मो. अहसन कासमी ने कराई.


जीवेश तरुण की रिपोर्ट