धनबाद : कोयलांचल में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है. ऐसे में जहां दो दिन पहले मॉर्निंग बात करते जज की संदिग्ध मौत हो गई है. वहीं शुक्रवार की सुबह धनबाद मंडल कारा से दो कैदी के फरार होने की खबर ने राज्य में सनसनी मचा दिया है. हालांकि इस बाबत अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की रात धनबाद मंडल कारा से दो कैदी नाली के रास्ते ग्रिल काटकर फरार होने में कामयाब हो गए है. जिसकी जांच के लिए शुक्रवार की सुबह एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम समेत कई पदाधिकारी धनबाद मंडल कारा पहुंचे. जहां उन्होंने कैदी भागे जाने की सूचना के बाबत जांच की. हालांकि जिला प्रशासन के कोई अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे है. अब देखना यह है कि धनबाद मंडल कारा राज्य का सुरक्षित माना जाता है. मंडल कारा से कैदी का फरार होना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है.
गौरी रानी की रिपोर्ट