मधुबनी : जिला के जयनगर थाना अंतगर्त बैतोन्हा गांव के वार्ड नंबर-8 में आपसी विवाद के मद्देनजर गाली-गलौज हुआ. जिसमें रौशन कुमार महतो एवं भास्कर कुमार सिंह में हाथा पाई हुई. हाथा पाई के क्रम में रौशन कुमार महतो एवम रामबाबू महतो ने भास्कर कुमार सिंह पर धारदार हथियार (नेपाली खुखरी) से भास्कर कुमार सिंह एवं बबिता देवी पर प्रहार किया. जिसमें सिंह को लगभग चेहरे पर आठ इंच का लंबा गहरा कट गया. जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई. तब उसे अनुमंडल अस्पताल जयनगर लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालात में बेहतर इलाज हेतु डीएमसीएच रेफर कर दिया.
इस घटना की जानकारी थाना को होते ही समय घटनास्थल पर पहुचा. घटना की जानकारी जब दूसरे पक्ष से ली गई तो उन्होंने बताया कि सिंह पर पहले से ही कई घटनाओं को लेकर थाने में केस दर्ज है. जिसको लेकर भास्कर कुमार सिंह की तलाश पुलिस को पहले से है. रौशन कुमार के मां को दोनों हाथ में काट दिया गया. घर में लूटपाट का भी आरोप लगाया गया.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट