शेखपुरा : जिले में कुसुम ओपी अंतर्गत कुसुंभा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बाबत घायल सुधीर कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर उसके पड़ोसी से अक्सर गाली-गलौज व मारपीट होती रहती है. जिसको लेकर मंगलवार को गाली-गलौज के साथ विवाद बढ़ गई. जिसमें रोशन कुमार, गुलशन कुमार, छोटू कुमार और रमाकांत कुमार ने मिलकर सुधीर कुमार व ममता देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट