द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही आंकड़ा 60 पहुंच गया है. ये दोनों मरीज भी सीवान के ही हैं जिनमें एक 10 साल की बच्ची और एक 28 साल का युवक शामिल है. अब तक एक ही परिवार के कुल 23 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जाहिर है सीवान में धीरे-धीरे संक्रमण चेन बनता दिख रहा है और ये सभी ओमान से आए शख्स से फैल रहा है.

बिहार का सीवान जिला अब कोरोना संक्रमण के लिहाज से अतिसंवेदनशील हो गया है. गुरुवार को यहां 17 मामले और शुक्रवार की सुबह-सुबह दो और केस सामने आने के साथ सीवान जिले में ही कोरोना के कुल 29 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें से चार मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

सीवान में से जो मामले सामने आए हैं उनमें एक ही परिवार के 23 सदस्य हैं. रघुनाथ प्रखंड के एक गांव के सभी लोगों में ओमान से लौटे एक ही शख्स के जरिये कोरोना का संक्रमण हुआ है. वहीं एक मरीज दूसरे प्रखंड का है, जो दुबई से सीवान लौटा था.
