द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने दो और नए मरीज मिलने की पुष्टि की है. यह दोनों मरीज नालंदा के बिहारशरीफ से हैं. बिहारशरीफ के कोरोना संक्रमण वाली चेन में अब 70 साल की एक महिला और 24 साल के एक पुरुष को पॉजिटिव पाया गया है. इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद अब बिहार में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 143 हो गया है.
बता दें कि बिहार में बुधवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसमें आठ नए मरीज पटना के हैं. ये सभी राजधानी पटना के खाजपुरा, जगदेवपथ और सालिमपुर के हैं. कोरोना को लेकर बुधवार की पहली अपडेट में भी पांच पॉजिटिव केस सामने आए थे. इनमें से तीन पटना के खाजपुरा, जबकि एक-एक मोतिहारी और बिहारशरीफ का मामला था.
वहीं इसके बाद जो पांच मरीज मिले हैं उसमें से चार भागलपुर जिले के हैं. एक मरीज बांका जिले का है. भागलपुर के 33, 40 और 46 के तीन पुरुष मरीज हैं. भागलपुर नवगछिया की 19 साल की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बांका जिले के अमरपुर का जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी उम्र 45 साल है.
मंगलवार को 13 नए मरीज सामने आए थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर के चार, पटना के एक, मुंगेर के सात मरीज शामिल थे. इन सभी को कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से टेस्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही रोहतास से भी एक मामला सामने आया है. इस मरीज की कॉन्टेक्ट डिटेल्स खंगाली जा रही है.