द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के बेऊर जेल में बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. छापेमारी में अनंत सिंह के बैग में मोबाइल मिला. दो के बदले नौ सेवादार रखने का भी खुलासा हुआ है. बेऊर जेल के वार्डन सस्पेंड हो गए हैं जबकि जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सुबह से बिहार के कई जेलों में छापेमारी चल रही थी. लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने दोपहर के समय पटना के बेऊर जेल में छापेमारी शुरू की है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ से पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, सिटी एसपी और डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह छापेमारी में मौजूद हैं. वार्ड की तलाशी ली जा रही है. पुलिस सामान्य और कुख्यात अपराधियों के वार्ड की तलाशी ले रही है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट