बोकारो जिला में पेटरवार थाना क्षेत्र के खेत को गांव के दोमुहानी टोला में लॉकडाउन को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बांस के बैरियर को हटाकर दोबारा लगाने के विवाद में बीते शनिवार को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। मारपीट में मृतक के चार बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद मृतक का बेटा मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए 11 लोगो पर सत्तार साईं, इमरान साईं, इरफान साईं, अमीर साईं, सहबान साईं, आफाक साईं, हुसैन उर्फ बोडो साईं, सफेदा साईं, राजा साईं, मेहताब साईं, बेताब साईं, को नामजद आरोपी बनाया था। सभी आरोपियों पर हत्या के मामले को लेकर पेटरवार पुलिस ने काण्ड संख्या 63/20 धारा 147/148/149/323/324/325/307/302/504/506 भादवी0 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पेटरवार पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी जिसमें आज पेटरवार पुलिस को सफलता मिली। मुख्य हत्यारोपी सतार साईं और पुत्र शहबान साईं को पुलिस ने खेतको से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो. रुस्तम, थाना प्रभारी विपिन कुमार, एएसआई धनेश्वर महतो शामिल थे।
बताते चलें कि बीते शनिवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव के दोमुहान टोला में लॉक डाउन के चलते गांव घुसने वाला सड़क को जाम कर दिया था लेकिन सतार साई ने ट्रेक्टर से ईंट लेकर जबरदस्ती बांस बल्ली को हटाते हुए इंट लदा ट्रेक्टर को जबरन गांव में घुसा दिया इसी बात को लेकर मृतक अलीमुद्दीन उर्फ ठुप्पा ने विरोध जताया तो कहा सुनी होने लगी देखते देखते बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी मारपीट के दौरान अलीमुदिन जख्मी हो गया ओर से कुंआ में धकेल दिया गया था जिससे उसकी मौत कुंआ में ही गई थी।