द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
मामला बक्सर के औद्योगिक थाना इलाके की है. जहां दल सागर एनएच-84 रोड पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि, परिजनों को सूचना देते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.