गिरिडीह. बगोदर थाना क्षेत्र स्थित अटका व मुंडरो में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना में छात्र व एक अधेड़ की मौत हो गई। छात्र के साथ पेड़ के नीचे खड़े उसके दो और साथी जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय लाेगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में अटका गांधीटांड़ निवासी 52 वर्षीय तिलक साव व मूंडरो पंचायत के बखारीडीह का रहने वाला छात्र कुंजलाल महतो (16) शामिल हैं। झारखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि झारखंड में अगले तीन दिन तक बादल गरजने के साथ बिजली भी गिरेगी और भारी बारिश की भी आशंका है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।