खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के थलहा मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हुआ. जहां पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चे अपने पिता के साथ पानी से भरे एक गढ्ढे में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान पैर फिसलने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को गढ्ढे से निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट