रांची : राजधानी रांची से सनसनीखेज मामला सामने आया है. धुर्वा इलाके में दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. बड़ी बात ये है कि पहली पीड़िता को छोड़ने के लिए अपराधियों ने शर्त रखी कि अपनी सहेली को बुलाओ, तब ही जाने देंगे. फिर उसकी दोस्त के आने पर उसके साथ भी दरिंदगी की गई. पहले युवक ने रेप किया फिर दोस्तों को भी बुलाया 29 साल की युवती का अपने पति से विवाद चल रहा था. वो अपनी ननद के घर आई हुई थी.
दरअसल, गुरुवार देर रात उसकी ननद ने उसे पास के ही एक युवक अविनाश (24) के साथ घर के लिए भेज दिया. रास्ते में अविनाश की नीयत खराब हुई. वो उसे धुर्वा थाना क्षेत्र में सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया. उसके बाद उसने अपने पांच और दोस्तों को वहां फोन कर के बुलाया. अमित बोडी (23), सुजीत सिंह (18), श्रवण सिंह (18), राजेश यादव (27) और रवि (18) ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
छोड़ने के लिए रखी शर्त
अपनी किसी एक सहेली बुलाओ युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गैंगरेप के बाद भी आरोपी उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने उसके सामने शर्त रखी कि अपनी एक और सहेली को बुलाया तो तुम्हें जाने देंगे. उसने बताया कि वो डर गई थी कहीं वो उसे जान से ना मार दें. उसने अपनी एक दोस्त को फोन किया और कहा कि मैं कहीं फंस गई हूं. तुम मेरी मदद के लिए आओ. उसकी सहेली जैसी ही वहां पहुंची. सभी आरोपियों ने मेरे सामने ही बारी-बारी से उसके साथ भी रेप किया.
आपको बता दें कि छह आरोपियों में से पांच गिरफ्तार इसके बाद सभी आरोपी दोनों को डरा-धमका कर वहां से चले गए. जैसे-तैसे दोनों थाने तक पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में टीम का गठन किया गया. शुक्रवार की सुबह होते-होते छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक आरोपी रवि की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. दोनों युवतियों को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट