द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस आम लोगों के साथ-साथ खास को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिहार के दो पूर्व सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह और पुतुल कुमारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. रघुवंश प्रसाद सिंह जहां पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं तो वहीं पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी हैं जो बांका की सांसद रह चुकी हैं.
बिहार के दो पूर्व सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है तो दूसरे को दिल्ली एम्स में. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बांका की सांसद रह चुकी पुतुल कुमारी की भी दिल्ली स्थित आवास पर तबीयत खराब होने की शिकायत मिली जिसके बाद उन्हें संदेह के आधार पर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान वह भी पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद उनको इलाज के लिए एम्स के ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पुतुल कुमारी मशहूर शूटर श्रेयसी सिंह की मां भी हैं.