रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा होटवार जेल में बंद झारखंड के दो पूर्व मंत्री एनोस एक्का और योगेंद्र साव आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दो हज़ार रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों पूर्व मंत्रियों के बीच पहले बकझक हुई उसके बाद मारपीट तक की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगाए. एक-दूसरे को अपशब्द कहा और धमकी दी. इसके बाद दोनों पक्ष ने जेल प्रशासन के पास अलग-अलग शिकायत की है. घटना की जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी मिली है संभावना है कि आज खेल गांव थाना में पूर्व मंत्रियों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.

सन्नी शरद की रिपोर्ट