धनबाद : जिला के कतरास की रहने वाली 80 वर्षीय महिला की मौत के दो दिनों बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई है, रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके बाद बोकारो से लेकर धनबाद तक सनसनी और दहशत फैल गई है. बड़ी संख्या में लोगों तक कोरोना का वायरस पहुंचने की आशंका है. मृतक महिला के संपर्क में आने वाले और उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है. बोकारो जिले के चास स्थित नीलम नर्सिंग होम को खाली करा कर कर दिया गया है. नीलम नर्सिंग होम के 29 स्वास्थ्य कर्मियों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
वहीं इस अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सदर अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. बुखार से पीड़ित होने के बाद महिला को 26 जून को चास के नीलम नर्सिंग होम के आइसीयू में भर्ती किया गया. इसके बाद उसका इलाज चल रहा था. चार जुलाई को उसका सैंपल निजी लैब में जांच के लिए भेजा गया. चार जुलाई को ही वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद छह जुलाई की शाम निजी लैब ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला पॉजिटिव थी. जबकि महिला का अंतिम संस्कार सामान्य प्रक्रिया के तहत कर दिया गया था. अंतिम संस्कार में भाग लेने वाले भी संक्रमण के दायरे में हैं.
अब अस्पताल के आइसीयू के साथ 26 जून से अब तक उसकी इलाज में शामिल स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों के साथ उसके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. नीलम नर्सिंग होम को खाली करा सील कर दिया गया है. यहां के चिकित्सकों और कर्मचारियों को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. एके पाठक ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सैनिटाइजेशन के बाद नर्सिंग होम को खोला जाएगा.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट