द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जदयू प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत शनिवार यानी छह मार्च से हुई थी और आज का समापन है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशावाहा कर रहे हैं. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू के आरसीपी सिंह ने किया है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम में चुनाव जीतने पर अपने बूथों को मजबूत करने पर और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को मिली कम सीटों के बाद तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. काफी सारे समाज के लोगों को जदयू में जोड़ने के बाद अब प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष दोनों मिलकर जदयू को मजबूत करने में लगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट