सीतामढ़ी : जिले में भीड़ ने खुद कानून में हाथ में लेकर दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि यह दोनों अपराधी उपेंद्र राय के घर हथियार से लैस होकर हमला करने आये थे. इसी दौरान वहां पर मौजूद भीड़ ने दोनों अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक अपराधी की पहचान सूरज दास पिता वसंत बैठा वार्ड-14 सोनबरसा तथा दूसरा सोनू पिता राम सृष्ट पासवान वार्ड-11 सोनबरसा के रूप में कई गई है. दोनों मृत अपराधी के पास से दो गोली और एक देसी कटा बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि हथियार से लैस दोनों अपराधियों को भीड़ ने अपना शिकार बना लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

लगातार हो रही अपराधिक वारदातों से लोगों में आक्रोश व्याप्त था. जिसके कारण लोगों ने खुद कानून में कानून हाथ में लेकर दोनों लुटेरों को मारकर सजा सुना दी. बताया जा रहा है कि यह दोनों पेशेवर क्रिमिनल थे और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. आज भी उपेंद्र राय के घर हमला की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ का शिकार हो गए और पीट-पीटकर इन दोनों अपराधियों की मौत हो गई है. पुलिस दोनों अपराधियों के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा रही है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट
