द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार में अब कई जिले कोरोना की चपेट में आते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूबे के हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिहार में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी सूची जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी. दूसरी सूची में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 409 हो गया है.
दोनों मरीज रोहतास के हैं. जिसमें एक पुरुष और एक महिला हैं. जिसकी उम्र 24 और 20 साल है. आज पहली सूची में चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह से अब तक छह मरीज मिल चुके हैं.