द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में अलग-अलग जगहों पर दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के कोतवाली थाना इलाके के गोरौया टोली और शास्त्रीनगर थाना के पटेल नगर स्थित महावीर पथ की है. दोनों ही घटना में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
पहली घटना कोतवाली थाना इलाके की है. जहां बीए के स्टूडेंट ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. दोस्तों ने बताया कि बुधवार की दोपहर 10 बजे नास्ता करने के बाद सभी सो गए. जब दोपहर में नहीं जागा तो सभी उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने लहे पर उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि युवक मृत पड़ा है. मृतक की पहचान मधुबनी के रहने वाले गौरव के रुप में की गई है.
वहीं, दूसरी घटना शास्त्री नगर थाना इलाके की है, जहां नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक 25 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली है. खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए. इतने में शुभम ने अपने कमरे में खुद को फंदे से लटका दिया और आत्महत्या कर ली. एक घंटे बाद जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो युवक का शव फंदे से लटका मिला.