द एचडी न्यूज डेस्क : मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के सिहो और सिलौत स्टेशन के बीच गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार की देर शाम डिरेल हो गई. इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुई लेकिन ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
घटना के संबंध में एक यात्री ने बताया कि वह गोरखपुर से कोलकाता जा रहे थे और मुजफ्फरपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद अचानक ट्रेन से आवाज आने लगी. जिसके कारण लोगों ने हल्ला किया और ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी ड्राइवर अचानक ट्रेन को रोक नहीं सकता था. इसलिए ड्राइवर ने धीरे-धीरे ट्रेन को रोका जिसमें एसी सहित दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
बताया जाता है कि ट्रेन शाम पांच बजे के आस-पास जब मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ है. इस रेल हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.