द एचडी न्यूज डेस्क : जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने स्व. रामविलास पासवान को लेकर कुछ यादें शेयर की. आरसीपी सिंह ने उन्हें याद कर गमगीन हो उठे. सिंह ने कहा कि राज्यसभा में मैं उनके पास बैठता था. जब भी मैं अच्छा भाषण देता था, वे हमें शाबाशी देने से नहीं चुकते थे. उनका सीट नंबर 75 था और मेरा 76.
आरसीपी सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान बहुत ही मृदुभाषी और बड़ा ही स्नेह रखनेवाले व्यक्ति थे. उन्होंने रेलवे मंत्रालय संभाला तो बुनियादी संरचना विकसित करने पर भी काफी ध्यान दिया. उन्होंने दूरसंचार विभाग में भी काफी अहम रोल निभाया था. जदयू सांसद ने कहा कि चूंकि मैं दोनों मंत्रालय में रहा हूं, इसलिए मुझे इसका अनुभव है. और बेशक मैं कह सकता हूं कि रामविलास पासवान जिस विभाग में रहे, एक्टिव रहे.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक बार राज्यसभा में बहस चल रही थी. वे मेरी बगल में ही बैठे हुए थे. मेरा भाषण खत्म हुआ तो रामविलास पासवान ने मुझसे कहा कि रामचंद्र बहुत अच्छा बोले. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये तो अच्छा बोलते ही हैं. तब फिर रामविलास पासवान ने कहा कि ये सिर्फ बोलते ही नहीं है, अपने क्षेत्र में अच्छा काम भी करते हैं.