द एचडी न्यूज डेस्क : भारत के दो बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में कर दिया गया है. विलय एक अप्रैल 2020 लागू है. लेकिन दोनों ही बैंकों के उपभोक्ताओं के मन में कई प्रकार का संशय अभी भी बरकरार है. विलय के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है.
विलय के बाद इन बैंकों के उपभोक्ताओं के मन में कई प्रकार के सवाल उठने लगे है. मसलन क्या उनका एटीएम पहले की तरह काम करेगा ? उनका अकांउट जो ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया में है उसका क्या होगा ? ऐसे सवालों का जवाब देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पीएनबी पाठशाला की शुरूआत की गई है. उपभोक्ताओं के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए बैंक ने ट्वीट कर अपने एटीएम नेटवर्क के बारे में जानकारी दी है. पीएनबी ने ट्वीट कर बताया है कि दोनों ही बैंक के उपभोक्ताओं का एटीएम फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे.
बैंक ने स्पष्ट किया है कि अब हर ग्राहक बिना कोई अतिरिक्तब शुल्कओ का भुगतान किए 13,000 से ज्याकदा एटीएम के नेटवर्क का बिना किसी झंझट या रुकावट के इस्तेनमाल कर सकते हैं. अगर किसी ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी अपडेट या रजिस्ट र करना हो तो अपने मूल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर करा सकते हैं.
पहले पीएनबी को बड़ी परियोजनाओं में निवेश के लिए 10-12 बैंकों से कर्ज लेना पड़ता था. विलय के बाद अब पीएनबी एक या दो बैंकों के साथ मिलकर बड़े प्रोजेक्ट की फंडिंग कर सकता है. इसके अलावा ओबीसी और यूबीआई के विस्तार वाले क्षेत्र में बेहतर तरीके से बैंकिंग सेवाएं दे सकता है. विलय के बाद पीएनबी के कुल 18,000 एटीएम, 11000 शाखाएं हो गई हैं, जिनका करोबार 18 लाख करोड़ रुपए का होगा.