PATNA: बिहार विधान सभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सेना पर राजद कोटे से मंत्री सुरेंद्र यादव और इसराइल मंसूरी पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही इस पर विशेष चर्चा कराने की मांग भी की.
इसको लेकर बीजेपी के सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और हंगामे कर बीच प्रश्नकाल चलता रहा. मंत्री इसराइल मंसूरी का मामला विजय सिन्हा ने उठाया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाला और विजय सिन्हा से कागजात मांगा और पूरे मामले को देखने का आश्वासन दिया. तभी विपक्ष शांत हुआ इसके बाद 12.15में सदन को 2बजे तक के लिए स्थगित कर दिया
बिहार विधान सभा में आज 2.61 लाख करोड़ का इस बार का बजट पेश किया गया वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बिहार का बजट 2023 का आकार बढ़ा है. इस बजट का आकार 2022-23 में 2,37,651.12 करोड़ था, जो बढ़कर इस वर्ष 261 हजार 885.4 लाख करोड़ हो गया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले बिहार की जीडीपी बढ़ी है. बिहार की जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रुपये हुई है. साथ ही, बिहार का बजट आकार भी बढ़ा. बजट का आकार 10 साल में करीब तीन गुणा बढ़ गया है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार का राजकोषीय घाटा पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ हैऔर राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. जीएसटी लगाने के बाद कई जगह टैक्स लगाना संभव नहीं हो रहा है.और जीएसटी क्षतिपूर्ती कम हो रही है. इस साल विकास दर दोहरे अंक में रहने का अनुमान है.
वित्त मंत्री ने कहा कि 21- 22 में प्रति व्यक्ति आय 6400 बढ़ा है लेकिन केंद्र की योजनाओं में केंद्र से पैसा नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में हम अपने संसाधन से योजनाओं को पूरा कर रहे है. साथ ही कई योजनाओं में केन्द्र ने आंश दान घटा दिया है. और केन्द्र की ओर से समय पर पैसा भी नहीं मिल रहा हैं.उन्होंने कहा की बिहार तेजी से विकास कर रहा है.
देश भर में विकास इंडेक्स में बिहार तीसरे नंबर पर है. और 2021-22 में आर्थिक विकास के मामले में बिहार देशभर में तीसरे नंबर पर है. पिछले वित्त वर्ष में बिहार के जीएसडीपी की वृद्धि दर 10.98 फीसदी रही जो देश के सभी राज्यों में तीसरी सर्वोच्च वृद्धि दर है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट