रांची : देश में कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी मौत हो गई है. रांची के हिंदपिड़ी के के शख्स जो कोरोना पॉजिटिव था उसकी मौत सुबह रिम्स में हो गई है. मृतक हिंदपीढ़ी के दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज का पति है. अबतक झारखंड में कोरोना वायरस से दूसरी मौत है. जबकि 15 इलारत है. अब झारखंड में कोरोना+ मरीज की संख्या 17 है जिसमें दो की मृत्यु हुई है.

रांची में कोरोना वायरस रोकने के लिए लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का आज 19वां दिन है. कोरोना पॉजिटिव मरीज रांची में आठ, बोकारो छह और हजारीबाग दो और कोडरमा में एक है. जिसमें एक बोकारो दूसरा रांची में मौत हुई है.

पुलिस की सख्ती
शहर में सुबह से पुलिस सड़कों पर मौजूद है. बेवजह सड़क पर निकले लोगों से कड़ाई से निपट रहे हैं. पूछताछ कर आवश्यक काम के लिए जाने दे रहे हैं.अब आप संभलिए बेवजह घर से ना निकले इस महामारी को रोकना है तो सरकार के हर आदेश का पालन करें.

लॉकडाउन
नियमों का पालन करते हुऐ घर में रहें सुरक्षित रहें. किसी चीज या कोई परेशानी हो तो प्रसाशन के द्वारा दिए सहायता नंबर पर कॉल करें. अफवाह से बचें.

बता दें कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था और रिम्स में इलाज के लिए भर्ती आठ कोरोना मरीजों में से एक था. मृतक रांची के हिंदपीढ़ी का बताया जा रहा है. यह 56 साल का है. वहीं संक्रमित होने के बाद यह वेंटिलेटर पर था. जिस व्यक्ति की जान गयी है वह राज्य में जो दूसरी महिला संक्रमित पायी गई थी उसका पति है.
गौरी रानी की रिपोर्ट