विवेक सहाय, पलामू
पलामू: सूबे में गुरुवार को चार नये कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 191 हो गयी है। गुरुवार को पलामू से तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये। इन सभी पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री सूरत है। सभी एक बस के माध्यम से कुछ दिन पहले पलामू पहुंचे थे। इनमें एक पाटन प्रखंड का है जबकि तीन छत्तरपुर के हैं। सभी को पूर्व से ही क्वारंटाईन में रखा गया था। इनकी जांच रिपोर्ट गई थी, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सभी मरीजों को कोविड अस्पताल तुमागाडा शिफ्ट किया गया। उपायुक्त डॉ शान्तनु अग्रहरि ने कहा कि राहत की बात यह है कि सभी पूर्व से ही क्वारंटाईन में थे। उपायुक्त ने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की।
झारखंड में 191 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

Leave a comment
Leave a comment