सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना के 19 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी थाना में ही पदस्थापित हैं. एक साथ 19 पॉजिटिव मरीज मिलने से चांडिल में हड़कंप मच गया है. प्रशासन थाना को सील करने की तैयारी में है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है. सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गयी है. कोरोना के 377 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7627 पहुंच गया है.