द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद, सचिवालय में दस्तक देने के बाद कोरोना ने पटना हाईकोर्ट में भी एंट्री ले ली है. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात कुल 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर से हड़कंप मच गयी है. वहीं, अन्य सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच के लिए कार्रवाई की जा रही हैं. हाईकोर्ट के कई कर्मचारी भी इनके लगातार संपर्क में रहे हैं. उनकी भी जांच की जा रही है.
पटना हाई कोर्ट परिसर में कोरोना का यह बड़ा संक्रमण मिलने के बाद वहां हड़कंप की स्थिति है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल जिन सुरक्षाकर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है. उनको हाई कोर्ट परिसर में ही बने सिंगल बैरक के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है.
इधर, कंकड़बाग में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए आज नगर निगम की विशेष टीम कंकड़बाग के कई इलाके में पहुंची और सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया. लगभग हर घर हर दुकान हर प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया गया, कंकड़बाग में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए नगर निगम ने पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.