पटना में 19 दिनों के बाद फिर से कोरोना मरीज मिला है। सुल्तानगंज के मेवासाव लेन निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह नालंदा निवासी पीड़ित के ससुर हैं। युवक के साले की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन चिकित्सकों के सैंपल में एरर बताने पर गुरुवार को दोबारा नमूना लेकर उसकी जांच कराई जाएगी।
राज्य सरकार ने कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए इस महामारी की चपेट में आए इलाकों में डोर टू डोर स्कैनिंग का काम बुधवार से शुरू कर दिया। पहले चरण में राज्य के चार कोरोना प्रभावित जिले सिवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा में स्कैनिंग आरंभ की है। दूसरे चरण में शेष 7 जिलों में यह काम होगा। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की महत्ता को देखते हुए पारामेडिक्स स्टाफ, नगर पालिका और पुलिस की टीम गठित कर दी है। दो चरण के अभियान में करीब चार लाख से अधिक घर स्कैन होने हैं इस कारण काम मे कुल 27 सौ लोगों को टीम बनाकर लगाया गया है।